employment-fair-held-at-brahmanand-college-72-students-got-opportunity-to-show-merit
employment-fair-held-at-brahmanand-college-72-students-got-opportunity-to-show-merit

ब्रह्मानन्द कालेज में लगा रोजगार मेला, 72 छात्र-छात्राओं को मिला योग्यता दिखाने का मौका

कानपुर, 24 मार्च (हि.स.)। ब्रह्मानन्द कालेज में बुधवार को लगे रोजगार मेले में बच्चों के चेहरे पर खुशियां बिखेर गया। जिसमें 72 लोगों का रोजगार मेला में चयन किया गया। यह जानकारी प्लेसमेंट प्रभारी डॉ वी.के. कटियार ने दी। ब्रह्मानन्द कालेज में रोजगार व मेधा के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में ब्रह्मानन्द कालेज, पीपीएन कालेज व क्राइस्टचर्च कालेज के लगभग 270 छात्र व छात्राओं ने पंजीकरण कराया। रोजगार मेले में पेटीएम, बजाज कैपिटल इंशोरेंस एंड फ्यूचर जनरल कम्पनियों ने छात्र व छात्राओं का रोजगार दिया। उत्कर्ष स्माल फाइनेन्स बैंक छात्र व छात्राओं का आनलाइन रोजगार देंगी। बजाज कैपिटल इन्श्योरेन्स में 40 छात्र व छात्राओं का जॉब के लिए सूचीबद्ध किया। इनके पैकेज का अन्तिम निर्धारण एक और साक्षात्कार के बाद किया जायेगा। पेटीएम ने तीन छात्र व छात्राओं को भर्ती किया व फ्यूचर जनरली ने 29 छात्र व छात्राओं का चयन किया। इन सभी छात्र-छात्राओं का पैकेज 2.5 से पांच लाख तक रखा गया। प्लेसमेन्ट में मेधा के एरिया मैनेजर मुनीष शुक्ला, दिग्विजय सिंह व तैयबा उपस्थित थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक द्विवेदी ने छात्र व छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कम्पनियों के एच.आर का स्वागत किया। प्लेसमेन्ट के दौरान डॉ ए.के. अग्निहोत्री, डॉ नवनीत मिश्र, डॉ जिया लाल मौर्य, डॉ सर्वज्ञ शुक्ला व डॉ प्रमोद कुमार यादव आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in