employees-of-khoda-municipality-blossomed-salaries-stalled-for-three-months
employees-of-khoda-municipality-blossomed-salaries-stalled-for-three-months

खोड़ा नगर पालिका के कर्मचारियों के चेहरे खिले, तीन महीने से अटका वेतन निर्गत

-बोर्ड हस्तक्षेप के बाद नगरपालिका अध्यक्ष व ईओ के बीच विवाद का पटाक्षेप गाजियाबाद, 25 मार्च (हि. स.)। खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष रीना भाटी और अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना के बीच पिछले 3 माह से चल रहे विवाद का बोर्ड के हस्तक्षेप के बाद पटाक्षेप हो गया। जिसके फलस्वरूप पिछले तीन महीनों से अटका कर्मचारियों का वेतन भी निर्गत कर दिया गया। पिछले 3 माह से नगरपालिका कर्मचारियों का वेतन इस विवाद के कारण अटका हुआ था। जिसके चलते कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। इस विवाद को निपटाने के लिए को खोड़ा नगर पालिका बोर्ड की विशेष बैठक आज यहां आहूत की गई। जिसमें पालिका चेयर पर्सन रीना भाटी और ईओ केके भड़ाना के मध्य चल रहे विवाद के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें बोर्ड के सभी सदस्यों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए दोनों अधिकारियों के मध्य जो गलतफहमियां थी उनका समाधान कर दिया और भविष्य में खोड़ा के विकास और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। आपको बता दें कि दोनों अधिकारियों के बीच वेतन निर्गत की फाइल पर हस्ताक्षर को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए थे। समझौते के बाद बोर्ड के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष रीना भाटी और अधिशासी अधिकारी केकेभड़ाना के साथ एक दसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा वेतन मिलने के बाद सभी पालिका कर्मचारी भी सदन में पहुंच गए और इस निर्णय का स्वागत करते हुए मिठाईया बांटी। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in