employee-expelled-from-pathology-hatched-a-conspiracy-to-loot-four-arrested
employee-expelled-from-pathology-hatched-a-conspiracy-to-loot-four-arrested

पैथालॉजी से निष्कासित कर्मचारी ने रची लूट की साजिश, चार ​गिरफ्तार

गोरखपुर, 25 जून (हि.स.)। पुलिस ने कैंट इलाके के बेतियाहाता में पैथालॉजी संचालक के पिता से साढ़े चार लाख रुपये लूट मामले का शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया। पैथालॉजी से निकाले गए कर्मचारी ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में निकाले गए कर्मचारी सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटे गए एक लाख 94 हजार रुपये कैश, तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद करने में सफलता मिली है। शुक्रवार को इनकी पेशी कोर्ट में हुई और जेल भेज दिया गया। चारों बदमाश शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि 12 जून को कैंट इलाके के बेतियाहाता में लाइफ डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक के पिता से बदमाशों ने चार लाख 50 हजार रुपये लूटे थे। उदयपुर, सिद्धार्थनगर का रहने वाला अनूप गौड़ पैथालॉजी में ब्लड कलेक्शन का काम करता था, लेकिन कोरोना के दौरान मरीज से अधिक पैसे लेने के आरोप में मालिक ने अनूप को नौकरी से हटा दिया। निकाले गए अनूप को पैथालॉजी में आने वाली रोजाना की आमदनी के साथ हर एक चीज की सटीक जानकारी थी। इधर, अनूप के मन मे बदला लेने की बात घर कर गई और उसने अपने इंदिरानगर में किराए के कमरे पर कन्हैया मद्धेशिया को रख लिया। लूट की योजना बना डाली। एसएसपी ने बताया कि अनूप ने पैथालॉजी के कर्मचारी सनातन की रेकी की। कन्हैया को उसकी पहचान कराई। फिर कन्हैया ने सिद्धार्थनगर से तीन और साथियों को बुलाया। बदमाशों ने 06 से 12 जून तक लगातार रेकी की। 12 जून को पैथालॉजी के डायरेक्टर द्वारा ले जा रहे चार लाख 50 हजार रुपयों की लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। सभी बदमाश सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ भाग गए। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात पुलिस व क्राइम ब्रांच ने चारों बदमाशों को कैंट इलाके के पार्क रोड से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की पहचान पैथालॉजी से निकाले गए कर्मचारी अनूप गौड़, अमन अग्रहरी, दीपू मोदनवाल व सागर गौड़ के रुप में हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in