emphasis-on-women-safety-police-should-take-action-against-harassers---state-commission-for-women
emphasis-on-women-safety-police-should-take-action-against-harassers---state-commission-for-women

महिला सुरक्षा पर दे जोर, उत्पीड़न करने वालों पर पुलिस करें कार्रवाई - राज्य महिला आयोग

- राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिलाओं की शिकायत सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश कानपुर, 03 फरवरी, (हि.स.)। प्रदेश की राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई में महिलाओं से संबंधित समस्याओं के प्रकरणों को एक-एक करके सुना। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये। महिला जनसुनवाई में आज महिला उत्पीड़न से संबंधित कुल 18 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें दो प्रकरणों में मीडिएशन कराकर समझौता कराये जाने तथा अन्य प्रकरणों में जांच कर शीघ्र कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित थाना पुलिस और उच्चाधिकारियों को दिये। महिला जन सुनवाई में कल्याणपुर निवासी आरती सिंह ने ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर परेशान किये जाने की शिकायत की। इस पर उन्होंने महिला थानाध्यक्ष को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरवंश मोहाल निवासी रीता जायसवाल की उनके मकान पर दबगों द्वारा कब्जा कर धनराशि की वसूली संबंधित शिकायत पर क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज को कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये। इसी तरह रतनपुर निवासी एक महिला द्वारा विवाह के बाद पति द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत पर उन्होंने महिला थाना प्रभारी को दोनो पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग कराये जाने के निर्देश दिये। नजीराबाद निवासी नलिनी सिंह द्वारा ससुराल पक्ष के परेशान किये जाने के मुकदमे में अभी तक प्रभावी कार्रवाई न किये जाने की शिकायत पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक दक्षिण को प्रकरण की जांच कराकर शीघ्र कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये। गुजैनी निवासी महिला फरियादी द्वारा शादी के बाद ससुराल पक्ष व पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने की शिकायत पर उन्होंने पिंक चौकी प्रभारी को प्रकरण की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जेल का निरीक्षण किया महिला जन सुनवाई के बाद आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने जिला जेल एवं राजकीय संवासनी गृह का निरीक्षण किया। जिला जेल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला कैदियों से उनके केस एवं जेल प्रशासन द्वारा दिये जा रहे भोजन, चिकित्सा सुविधा आदि के बारे में जानकारी ली। जेल में महिला कैदियों की संख्या अधिक होने पर उनकों दूसरे जेलों में शिफ्ट करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने संवासनी गृह में साफ-सफाई की व्यवस्था और बेहतर किये जाने के निर्देश दिये। महिला जन सुनवाई में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐश्वर्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर, अपर नगर मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, महिला थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी तथा महिला फरियादी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in