Electronic Association fire, six people including three children pulled out
Electronic Association fire, six people including three children pulled out

इलेक्ट्रानिक एसोसिएशन के कार्यालय में लगी आग, तीन बच्चों समेत छह लोगों को बाहर निकाला

लखनऊ, 09 जनवरी (हि.स.)। कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित तीरथ लीला भवन के दूसरे तल पर इलेक्ट्रानिक एसोसिएशन के कार्यालय में शनिवार को आग लग गई। कार्यालय में फंसे लोगों को बमुश्किल पुलिस प्रशासन ने बाहर निकाला। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फायर अफसर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि तीरथ लीला भवन के दूसरे तल पर इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के कार्यालय से धुआं और आग की लपटें निकलती देखकर स्थानीय लोगों की चीख-पुकार मच गई। आग ने अपना विकराल रुप लेते हुए तीसरे तल तक पहुंच गई। वहीं, तीसरे तल पर रह रहे केयर टेकर जय प्रकाश गुप्ता के तीन बच्चे समेत छह लोग कमरे में फंस गए। चारों तरफ बच्चों की चींख ही सुनाई पड़ रही थी। सूचना पर कैसरबाग इंस्पेक्टर आनंद कुमार शुक्ला, फायर अफसर योगेंद्र प्रसाद और उनकी टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन दरवाजा तोड़कर किसी तरह परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड के दौरान कमरे में फंसे जयप्रकाश की पत्नी गीता, नातिन पूजा और उसकी बेटी आरती (12), बेटा वंश (08) और लड्डू (04) पत्नी की हालत बिगड़ गई। उन्हें सुरक्षित निकालने के बाद तत्काल सिविल अस्पताल भिजवाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। एक हजार का पुरस्कार सीएफओ विजय कुमार सिंह ने रेस्क्यू के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले फायर कर्मी प्रवेश कुमार को एक हजार रुपये का नकद इनाम दिया। उन्होंने पूरी टीम के साहस की सराहना की है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in