electricity-workers-should-protect-themselves-save-consumers-as-well-shrikant-sharma
electricity-workers-should-protect-themselves-save-consumers-as-well-shrikant-sharma

विद्युतकर्मी स्वयं की भी रक्षा करें, उपभोक्ताओं को भी बचायें : श्रीकान्त शर्मा

-24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति में जुटे विद्युत कार्मिकों का अभिनंदन : श्रीकान्त शर्मा -ऊर्जा मंत्री ने लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया -उपकेन्द्रों पर उपभोक्ताओं और विद्युत कर्मियों की कोविड से सुरक्षा के हो पूरे इंतजाम: श्रीकान्त शर्मा - उपकेन्द्रों पर हो कोरोना से बचाव के सभी दिशानिर्देशों का पालन लखनऊ, 04 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने विद्युत उपकेन्द्रों में कोविड-19 से सुरक्षा की गाइडलाइंस के अनुपालन को लेकर मंगलवार को लखनऊ के मेडिकल चौक स्थित केजीएमयू उपकेंद्र का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री ने यूपीपीसीएल चेयरमैन को निर्देश दिए कि उपकेन्द्रों में आने वाले उपभोक्ताओं और 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति व उपभोक्ता सेवा में जुटे विद्युत कार्मिकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम हों। अस्पतालों में निर्बाध आपूर्ति रहे। उन्होंने 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति में जुटे कार्मिकों का अभिनंदन किया। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं और निर्बाध विद्युत आपूर्ति में जुटे कार्मिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने उपकेन्द्रों में विद्युत कार्मिकों के वैक्सीनेशन की जानकारी ली। कार्मिकों को पर्याप्त फेस शील्ड, मास्क, सेनेटाइजर व ग्लव्स उपलब्ध कराने के लिए कहा। विद्युत कार्मिकों से अपने संवाद में उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में आप लोगों ने निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर लोगों का घर में रहना और सुरक्षित रहना तय किया। इस बार भी आप बेहतर आपूर्ति व उपभोक्ता सेवा से कोरोना के खिलाफ जंग को आसान करें। उन्होंने कहा कि कार्मिक स्वयं की भी रक्षा करें और तय दिशानिर्देशों का पालन कर उपभोक्ताओं को भी कोरोना से बचायें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए उपकेन्द्रों में सैनिटाइजर डिस्पेंसर, फिजिकल डिस्टेंसिंग, पीने के पानी, बैठने के लिए जगह हो यह एमडी डिसकॉम सुनिश्चित करें और यूपीपीसीएल चेयरमैन इसकी मॉनिटरिंग करें। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in