electrical-engineers-said-the-management-attitude-will-be-improved-or-else-it-will-be-bound-for-the-movement
electrical-engineers-said-the-management-attitude-will-be-improved-or-else-it-will-be-bound-for-the-movement

बिजली अभियंताओं ने कहा, प्रबंधन रवैया सुधारे वरना आंदोलन के लिए होंगे बाध्य

लखनऊ, 19 फरवरी (हि.स.)। अभियन्ताओं के प्रति पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के विद्वेषपूर्ण रवैये का आरोप लगाते हुए अभियन्ता संघ की शुक्रवार को लखनऊ में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि यदि ऊर्जा निगमों में स्वस्थ कार्य का वातावरण तथा धरातल पर कार्य करने हेतु समय व संसाधन न दिये गये तो शीघ्र ही प्रदेश के विद्युत अभियन्ता आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे, जिसकी सीधी जिम्मेदारी प्रबन्धन की होगी। विद्युत अभियन्ताओं ने ऊर्जा मंत्री से अपील की कि ऊर्जा निगमों में भय का वातावरण समाप्त करने एवं कार्य का स्वस्थ वातावरण प्रदान करने हेतु सार्थक हस्तक्षेप करें। विद्युत अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह एवं महासचिव इं प्रभात सिंह ने कहा कि जहां एक ओर विद्युत अभियन्ता मैन, मेटीरियल एवं सुरक्षा किट की कमी से जूझते हुए पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं, जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने उप्र विधान सभा के बजट सत्र में अभिभाषण में करते हुए कहा है। विद्युत के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों पर 21 घंटे 30 मिनट और गांवों में 18 घंटे आपूर्ति का रोस्टर निर्धारित है। वहीं दूसरी ओर ऊर्जा निगमों का उच्च प्रबन्धन अभियन्ताओं को छोटी-छोटी बातों पर परेशान करने, दण्डित करने का अभियान चलाकर उनका मनोबल तोड़ने का काम कर रहा है तथा कार्य का स्वस्थ वातावरण न देकर भय का वातावरण बनाकर अभियन्ताओं को हतोत्साहित कर उप्र सरकार के संकल्पों को पूर्ण होने में बाधायें उत्पन्न कर रहा है। ऊर्जा क्षेत्र के उच्च प्रबन्धन में कार्यरत बाबू विद्युत अभियन्ताओं के द्वारा किये गये कार्यों तथा प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के प्रति विद्युत अभियन्ताओं के समर्पण को नजरंदाज करते हुए नित नये तरीकों से विद्युत अभियन्ताओं को प्रताड़ित करने के तरीके निकाल कर अनवरत रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली क्षेत्र में समस्त कार्यरत बिजली अभियन्ताओं द्वारा अथक प्रयास के पश्चात उप्र को बिजली के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने, घर-घर तथा जन-जन तक बिजली पहुंचाने में सफलता प्राप्त हुई एवं भविष्य में भी उपभोक्ता देवो भव के नारे के अनुपालन में अपना योगदान देने के लिए कृतसंकल्प हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in