elderly-vaccination-with-first-lady-pramila-pandey-of-kanpur
elderly-vaccination-with-first-lady-pramila-pandey-of-kanpur

कानपुर की प्रथम महिला प्रमिला पाण्डेय के साथ बुजुर्गों का हुआ वैक्सीनेशन

— जिला अस्पताल उर्सला में सबसे पहले 64 वर्षीय अनीता को लगाया गया टीका कानपुर, 01 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी के खात्मे के लिए अब आमजन का भी टीकाकरण शुरु हो गया है। पहले दिन सोमवार को कानपुर की प्रथम महिला यानी महापौर प्रमिला पाण्डेय के साथ बुजुर्गों का वैक्सीनेशन किया गया। सबसे पहले जिला अस्पताल उर्सला में 64 वर्षीय अनीता को टीका लगाया गया और बुजुर्गों में टीका लगवाने को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को कोरोना का टीका लगवाकर तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इस चरण में आमजन को शामिल किया गया है और तीसरे चरण के तहत कानपुर में सबसे पहले जिला अस्पताल उर्सला में 64 वर्षीय अनीता को वैक्सीन लगाई गयी। इसके बाद यहां कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए 84 वर्षीय राम जानकी भी पहुंची थीं। उन्हें उनका पौत्र लेकर आया था। उन्हें दूसरे नंबर पर वैक्सीन लगाई गई। वहीं महापाैर प्रमिला पांडेय ने पनकी स्थित नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाकर अभियान की औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की। जनपद में आमजन (60 वर्ष या उससे ऊपर के बुजुर्गों) में कोरोना वायरस को मात देने के लिए गजब का उत्साह दिखा। शहर के तीनों कोविड वैक्सीनेशन साइट (सीवीएस) पर सुबह से बुजुर्ग डॉक्टर एवं वरिष्ठ नागरिक टीकाकरण के लिए पहुंच गए थे। उनके जोश-जुनून का आलम यह रहा कि दोपहर तक सेंटरों पर सौ फीसद वैक्सीनेशन हो चुका था। स्वास्थ्य महकमें ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल, उर्सला अस्पताल एवं निजी क्षेत्र के नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में आमजन के वैक्सीनेशन के लिए सीवीएस बनाए थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in