eight-months-later-a-miscreant-of-25-thousand-arrested-for-killing-four-in-laws-father-in-law-and-brother-in-law-arrested
eight-months-later-a-miscreant-of-25-thousand-arrested-for-killing-four-in-laws-father-in-law-and-brother-in-law-arrested

आठ माह बाद सास-ससुर, साले सहित चार की हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ललितपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। सास—ससुर, साले सहित चार लोगों की हत्या करने के मामले में उड़ीसा व ललितपुर से आठ माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पत्नी व उसके प्रेमी की हत्या करने की फिराक में तमंचा लेकर घूम रहा था। शनिवार शाम पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकार वार्ता कर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि 16 जुलाई 2020 की रात कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला चौकाबाग निवासी 60 वर्षीय रघुनंदन वैद्य की मोहल्ले के ही निवासी पप्पू सेन पुत्र लालती उर्फ लल्लनजू ने घर के बाहर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हत्यारोपी पप्पू सेन भाग निकला था। यही नहीं 22 जुलाई 2020 को पप्पू सेन ने अपनी ससुराल उड़ीसा राज्य के जिला सुबरानापुर के थाना विनका के ग्राम सिलारी में रात को घर में सो रहे अपने ससुर गोलू, सास बेदेही, साले शिवा को जगाकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। ललितपुर व उड़ीसा पुलिस हत्यारोपी को पकड़ने के लिए तलाश कर रही थी। लगातार फरार रहने के चलते आरोपी पर ललितपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा था। एसपी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात हत्यारोपी पप्पू सेन तमंचा लेकर अपनी पत्नी व उसके प्रेमी राहुल वैद्य की हत्या करने की फिराक में 315 बोर का तमंचा लिये आया था। इसकी सूचना शहर कोतवाल संजय कुमार शुक्ला को मिली तो उन्होंने टीम सहित घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। हत्यारोपी पप्पू सेन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी को रघुनंदन वैद्य का पुत्र राहुल वैद्य उसके चार बच्चों सहित भगा ले गया था। उसके सास—ससुर ने उसका तलाक कराने में भूमिका निभायी थी, जिसके चलते उसने राहुल के पिता रघुनंदन व अपने सास, ससुर, साले की हत्या की। पप्पू सेन ने यह भी बताया कि वह अपनी पत्नी व उसके प्रेमी राहुल की हत्या की फिराक में आठ माह से घूम रहा था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह प्रयागराज व झांसी में फरारी के दौरान घूमता रहा। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में यह शामिल रहे, जिनमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार शुक्ला, अपराध निरीक्षक थाना कोतवाली वीरेन्द्र कुमार पटेल, उपनिरीक्षक बृजेन्द्र कुमार राठी, उपनिरीक्षक अनुज कुमार, का. विनोद कुमार, अजमत उल्ला, भानुप्रताप व लोहासिंह रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ कुन्दन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in