eight-injured-in-assault-stone-pelting-and-firing-between-two-sides-for-entering-cattle-farm
eight-injured-in-assault-stone-pelting-and-firing-between-two-sides-for-entering-cattle-farm

पशुओं के खेत में घुसने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव व फायरिंग में आठ घायल

फिरोजाबाद, 22 जून (हि.स.)। थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को खेत में पशुओं के घुसने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये और जमकर मारपीट, पथराव व फायरिंग हुई। इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पथराव और फायरिंग का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव छैछापुर में मंगलवार को मुरारीलाल और शिवा पक्ष के लोग आमने सामने आ गये। दोनों पक्षों में मारपीट, पथराव फायरिंग होने से मुरारीलाल पक्ष से मुरारी लाल, रामानन्द, देवेंद्र, रामदत्त और कमलेश हैं, जबकि शिवा पक्ष से शिवा, संतोष और पवन घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर नसीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया। घायलों के मुताबिक तीन दिन पहले मुरारीलाल के पशु शिवा के खेत मे घुस गए थे। इसी बात को लेकर शिवा और मुरारी लाल के परिजनों में विवाद हो गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया था। मंगलवार को दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गये। अस्पताल में इलाज के लिए आये घायल शिवा ने बताया कि वह खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रहा था तभी उसे दूसरे पक्ष ने घेर लिया। इसी तरह दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाया है कि विवाद की शुरुआत शिवा पक्ष की तरफ से की गयी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर फतेहबहादुर सिंह भदौरिया का कहना है कि गांव छेछापुर में पशु के खेत में जाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद की जानकारी पर पुलिस गांव में गयी थी। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। फायरिंग के वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। जांच कर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in