efforts-to-affect-the-rail-traffic-of-farmers-failed-in-lucknow-sp-railway
efforts-to-affect-the-rail-traffic-of-farmers-failed-in-lucknow-sp-railway

किसानों के रेल यातायात प्रभावित करने की कोशिश लखनऊ में नाकाम-एसपी रेलवे

लखनऊ, 18 फरवरी (हि.स.)। एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश के हर राज्य में किसान आंदोलन से जुड़े नेता आज रेल यातायात को प्रभावित करने वाले थे, जिसके कारण रेलवे पुलिस ने चारबाग रेलवे स्टेशन सहित जनपदीय रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी। लखनऊ में किसानों के रेल यातायात प्रभावित करने की कोशिश पूरी तरह से नाकाम रही। उन्होंने कहा कि वे स्वयं चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर मौजूद रहें। इस दौरान कोई किसान नेता या किसान यूनियनों का सदस्य रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच सका। चारबाग स्टेशन के भीतर प्लेटफार्मों पर भी चौकसी रखी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया और उसकी पहचान पूछने व उसके किसान न होने पर ही छोड़ा गया। रोजमर्रा के आवागमन को इस दौरान प्रभावित नहीं होने दिया गया। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए वैसे भी रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्मों पर नजर रखी जा रही है। किसान आंदोलन करते हुए रेल यातायात प्रभावित कर सकते है, इसकी सूचना मिलने के बाद से चौकसी बढ़ायी गयी। लखनऊ मंडल में सुबह से शाम तक में आंदोलन से जुड़ा कोई इनपुट नहीं मिला है। कुछ एक जगह पर किसानों के पहुंचने की सूचना मिली थी लेकिन वहां भी कोई नहीं आया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in