educational-agreement-between-sampurnanand-sanskrit-university-and-lucknow-university-soon
educational-agreement-between-sampurnanand-sanskrit-university-and-lucknow-university-soon

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच शैक्षिक समझौता शीघ्र

वाराणसी, 28 मई (हि.स.)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच शैक्षिक समझौता शीघ्र होगा। समझौता के तहत स्लेट एप-ऑनलाइन कक्षायें संचालित करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा उत्पादित एक एप अप्लिकेशन स्लेट का प्रयोग किया जायेगा। यह जानकारी शुक्रवार को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दी। उन्होंने बताया कि दोनों विश्वविद्वयालयों में ऑनलाइन कक्षाओं के विशेष लाभ के लिये परस्पर (एमओयू) समझौता किये जाने की तैयारी है। दोनों विश्वविद्यालयों के प्रो. राय ने बताया कि दोनों संस्थाओं के शैक्षिक समझौते में स्लेट (स्ट्रैटेजनिक लर्निंग ऐप्लिकेशन फ़ॉर ट्रांसफार्मेटिव एजुकेशन) शिक्षा का सूचक है। वहीं सुगमता का द्दोतक भी है। यह मौलिक परिकल्पना है स्लेट को बनाने के लिए नई शिक्षा नीति के निर्देशों का पालन करते हुये शैक्षिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक नवीन युग का आगमन है। इसका कॉपीराईट भी प्राप्त है। प्रो. राय ने बताया कि समझौते के बाद स्लेट के बारे में सम्पूर्ण प्रशिक्षण लखनऊ विवि के प्रशिक्षित आचार्य यहां आकर अध्यापकों आदि को प्रशिक्षित करेंगे। स्लेट एक लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम ही नहीं है बल्कि छात्र हित में उठाया गया एक लाभकारी अद्वितीय कदम है। जो स्वंय मे डिजिटल इंडिया,आत्मनिर्भर भारत एवं ई-शिक्षा आदि भारत सरकार की नीतियों को समावेशित किये हैं। इसके अन्तर्गत विद्यार्थियो को जुड़ने के लिये संख्या की कोई सीमा निश्चित नहीं है। कुलपति प्रो आलोक कुमार ने कहा कि स्लेट के अन्तर्गत विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षायें संचालित की जाएगी, शिक्षा सामग्री एवं ऑनलाइन टेस्ट भी कराया जायेगा। विद्यार्थी एसाइनमेंट भी पूर्ण कर जमा कर सकेंगे। उनकी कक्षा में उपस्थिति की निगरानी भी की जा सकेगी। स्लेट से सफेद बोर्ड पर अध्यापन एवं वेबिनार आदि आसान, पारदर्शी और श्रेष्ठतम तरीके से किया जा सकेगा। कुलपति राय ने कहा कि स्लेट का उपयोग लैपटॉप, कंप्यूटर एवं मोबाईल फोन पर आसानी से उपयोग के लिये किया सकता है। स्लेट के लाभ कुलपति के अनुसार मल्टी फॉर्मेट सपोर्ट जैसे टेक्स्ट, पीपीटी वीडियोक ऑडियो, वैश्विक कक्षा अनुभव, 24x7 ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तक पहुंच, ऑफलाइन कक्षाओं का संवर्धन, प्रश्न समाधान सामग्री मूल्यांकन, प्रश्नोत्तरी, ऑनलाइन आधारित टाइम टेबल, छात्र उपस्थिति की निगरानी, आसान, पारदर्शी और स्टैंडर्ड, व्याख्यान साझा करने को प्रोत्साहित करता है। वेबिनार आदि इस पर आयोजित हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in