eastern-jaunpur-semester-examination-from-march-8-admit-card-will-be-received-from-the-department
eastern-jaunpur-semester-examination-from-march-8-admit-card-will-be-received-from-the-department

पूविवि जौनपुर की सेमेस्टर परीक्षा 8 मार्च से, विभाग से मिलेगा प्रवेश पत्र

जौनपुर, 06 मार्च (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर की सेमेस्टर परीक्षा 08 मार्च से 26 मार्च तक चलेंगी। केन्द्रों पर इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए इंजीनियरिंग संकाय एवं प्रबंध अध्ययन संकाय को परीक्षा केंद्र बनाया है। इंजीनियरिंग संकाय के लिए डॉ संजीव गंगवार व प्रबंध अध्ययन संकाय के लिए डॉ रसिकेश को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आना होगा। शनिवार को डॉ संजीव ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक और दूसरी पाली 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने विभाग से प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें। बता दें कि परिसर में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंध, विज्ञान, एवं सामाजिक विज्ञान, विधि पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित होनी है। इंजीनियरिंग संकाय में बीसीए, एमसीए, बीटेक एवं एमटेक एवं प्रबंध अध्ययन संकाय में अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in