earlier-development-works-were-neglected-in-up-but-not-now-shrikant-sharma
earlier-development-works-were-neglected-in-up-but-not-now-shrikant-sharma

यूपी में पहले विकास कार्यों की उपेक्षा हुई थी, लेकिन अब नहीं : श्रीकांत शर्मा

- ऊर्जामंत्री ने घर-घर पहुंच पेयजल, विद्युत कनेक्शन की ली जानकारी मथुरा, 05 फरवरी(हि.स.)। प्रदेश के ऊर्जामंत्री शुक्रवार जनपद पहुंचे। यहां उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया कर साथ ही साथ नगर निगम के वार्ड 28 में पहुंचकर घर-घर पेयजल, विद्युत कनैक्शन की जानकारी ली। कहा कि यूपी में पहले विकास कार्यों की उपेक्षा हुई थी, लेकिन अब नहीं। शुक्रवार मथुरा अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे प्रदेश के ऊर्जामंत्री व विधायक श्रीकांत शर्मा ने नगर निगम के वार्ड 28 में जाकर निरीक्षण करते हुए कहा कि नगर निगम के वार्ड 28 में पार्क का जीर्णोद्धार कर जनता को जल्द समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मथुरा वृंदावन का चहूंमुखी विकास हो, साथ ही जो भी धार्मिक स्थल है। यहां बुनियादी सुविधाएं मिलें और तीर्थ यात्री अधिक से अधिक यहां आएं, जिससे स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। यह प्रयास सरकार की ओर अनवरत रुप से किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यूपी में खासकर मथुरा में अब साफ सफाई पर हम ध्यान दे रहे हैं, गलियां पक्की हो रहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in