during-surprise-inspection-on-police-solution-day-the-mandalayuk-heard-the-problems-of-the-complainants
during-surprise-inspection-on-police-solution-day-the-mandalayuk-heard-the-problems-of-the-complainants

थाना समाधान दिवस पर औचक निरीक्षण में मण्डलायुक्त ने फरियादियों की समस्याएं सुन दिये निस्तारण के निर्देश

झांसी, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आमजन की भूमि व पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु थाना समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के दूसरे व चतुर्थ शनिवार को किये जाने के क्रम में जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया गया। थाना दिवस पर मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने अचानक प्रेमनगर थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुये निस्तारण के लिये थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। इस दौरान एक फरियादी द्वारा अपनी भूमि समस्या के समाधान हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर मण्डलायुक्त ने निस्तारण हेतु राजस्व तथा पुलिस विभाग को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश थानाध्यक्ष को दिये। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क को देखा और आने वाले आवेदन निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान थाना समाधान दिवस के अवसर पर एएसपी अविजित आर शंकर, सीओ सदर हिमांशु गौतम, थाना प्रभारी रणविजय सिंह, उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in