due-to-non-interlocking-many-special-trains-including-the-archana-express-were-canceled-passenger-problems-increased
due-to-non-interlocking-many-special-trains-including-the-archana-express-were-canceled-passenger-problems-increased

नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते अर्चना एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें

लखनऊ,12 फरवरी (हि.स.)। रेलवे ने राजधानी लखनऊ के उतरेठिया से ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया है। इसलिए लखनऊ होकर चलने वाली पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 13 से 20 तक, लखनऊ- प्रयागराज माघ मेला एक्सप्रेस 17 से 23 फरवरी तक और चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें 23 और 24 फरवरी तक विभिन्न तारीखों में निरस्त रहेंगी। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ के उतरेटिया से आलम नगर के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के पहले चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही उतरेटिया से ट्रांसपोर्ट नगर तक दोहरीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है। अब उतरेटिया से कमीशंड करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसलिए करीब 20 ट्रेनें 12 से 23 और 24 फरवरी तक विभिन्न तारीखों में निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि प्रयागराज- लखनऊ गंगा गोमती स्पेशल ट्रेन (04215/04216 ) 12 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी। लखनऊ-प्रयागराज संगम माघ मेला (04238/37) 17 से 23 फरवरी तक, पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस (02355) 13, 16, 20 और 23 फरवरी को निरस्त रहेंगी। इसके अलावा जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन (02356) 14, 17, 21 और 24 फरवरी को, कामाख्या अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन (09306) 14 से 21 फरवरी तक रद्द रहेंगी। अंबेडकर नगर कामाख्या स्पेशल ट्रेन (09305) 18 फरवरी तक, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि स्पेशल ट्रेन (02331) 13, 16, 19 एवं 20 फरवरी तक रद्द रहेंगी। जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी स्पेशल ट्रेन (02332) 15, 18, 21 और 22 फरवरी को,चंडीगढ़- पाटलिपुत्र सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (03256) 18 से 22 फरवरी तक नहीं चलेंगी। उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (03255) 17 से 21 फरवरी तक, लोकमान्य तिलक टर्मिनल- प्रतापगढ़ एक्सप्रेस (01073) 14, 16 और 21 फरवरी तक नहीं चलेंगी। प्रतापगढ़ -लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (01074) 16, 18 व 23 फरवरी को, प्रयागराज -बरेली माघ मेला स्पेशल ट्रेन (04307) 17 से 23 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। बदले मार्ग से चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन से 12 से 16 फरवरी तक रवाना होकर अगले दिन रायबरेली- डलमऊ- उन्नाव होकर जाएगी। जबकि आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 16 से 23 फरवरी तक लखनऊ न आकर उन्नाव से डलमऊ होकर रायबरेली के रास्ते चलाई जाएंगी। यशवंतपुर से 17 फरवरी को चलने वाली यशवंतपुर- लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन प्रतागपढ़-सुल्तानपुर-फैजाबाद होकर आएगी। इसके अलावा नई- दिल्ली हावड़ा पार्सल, अमृतसर- हावड़ा पार्सल, हावड़ा- नई दिल्ली पार्सल, हावड़ा- अमृतसर पार्सल और ओखा-गुवाहाटी पार्सल ट्रेनें भीे बदले रूट से चलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार /दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in