due-to-fire-in-the-barn-the-farmers-of-dugwan-village-burnt-the-prepared-crop-of-lakhs-of-ashes
due-to-fire-in-the-barn-the-farmers-of-dugwan-village-burnt-the-prepared-crop-of-lakhs-of-ashes

खलिहान में आग लगने से दुगवां गांव के किसानो की लाखो की तैयार फसल जल कर राख

चित्रकूट,07 अप्रैल (हि.स.)। जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के दुगवां गांव में बुधवार की शाम एक खलिहान में लगी भीषण आग से डेढ़ दर्जन किसानों की करीब चार कुतंल गेंहू, सरसों और अरहर की तैयार फसल जलकर राख हो गई। विद्युत ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस आगजनी की घटना से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के दुगवां गांव में बुधवार की शाम करीब पांच बजे अज्ञात कारणों के चलते एक खलिहान में लगी भीषण आग से कतरायीं के लिए रखीं राजा भइया यादव, शिवसहाय, रघुनायक, मातादीन एवं रामचरन समेत डेढ़ दर्जन किसानों की करीब चार सौ कुंतल गेंहू, अरहर और चना की तैयार फसल जलकर राख हो गई। खलिहान में आग लगने से पूरे गांव के किसानों में हड़कंप मच गया। क्षेत्र के समाजसेवी मिथलेश कुमार गर्ग ने पुलिस और दमकल को घटना की सूचना दी। इसके बाद पहुंची दमकल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। समाजसेवी मिथलेश कुमार गर्ग ने बताया कि खलिहान के समीप लगे विद्युत ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लगने की किसानों द्वारा आशंका जताई जा रहीं है। बताया कि इस आगजनी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर आगजनी से तबाह हुए किसानों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है। इस मामले में सदर एसडीएम रामप्रकाश का कहना है कि खलिहान में आग लगने की सूचना मिली है। राजस्व विभाग की टीम भेजकर क्षति का आंकलन कराया जा रहा है। पीड़ित किसानों को प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in