Due to doubling, many trains including Gorakhpur-Dehradun Special canceled, passenger problems increased
Due to doubling, many trains including Gorakhpur-Dehradun Special canceled, passenger problems increased

दोहरीकरण के चलते गोरखपुर-देहरादून स्पेशल सहित कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें

लखनऊ, 29 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने दोहरीकरण के चलते गोरखपुर-देहरादून (05005) और देहरादून से मुजफ्फरपुर व गोरखपुर जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, हरिद्वार से लक्सर के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने जा रहा है। इसलिए 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 04 जनवरी को, 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर 02 जनवरी को, 05005 गोरखपुर-देहरादून 30 दिसम्बर को और 01 जनवरी को, 05006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 दिसम्बर और 05 जनवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा किसान आन्दोलन के चलते 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 29 दिसम्बर को, 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 31 दिसम्बर को निरस्त रहेगी। जबकि 29 दिसम्बर को जयनगर से चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को बदले रुट से चलाया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन व्यास, जंडियाला, अमृतसर के बजाए व्यास, तरनसारन व अमृतसर के रास्ते चल रही है। 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन कोविड-19 स्पेशल ट्रेन का संचालन भी मंगलवार को बदले मार्ग से किया जा रहा है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in