drm-gave-necessary-instructions-while-inspecting-the-electric-memu-car-shed
drm-gave-necessary-instructions-while-inspecting-the-electric-memu-car-shed

डीआरएम ने इलेक्ट्रिक मेमू कार शेड का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए

कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। कोरोना काल में भी लगातार रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रयासरत है। इसी क्रम में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक ने इलेक्ट्रिक मेमू कार शेड का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए। कानपुर सेंट्रल पहुंचे उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने मेमू कोचों के रख रखाव की सुविधा के लिए निर्माण किये जा रहे। इलेक्ट्रिक मेमू कार शेड का निरीक्षण किया गया और उपलब्ध सुविधाओं और कार्यों को देख गया। आरवीएनएल द्वारा इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस वक्त मेमू शेड में एक नया थ्री फेज ए.सी. युक्त मेमू रेक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई से आया हुआ है जो कि मेमू शेड के लिए ही आवंटित की गई है। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मेमू कार शेड के शीघ्र कमीशनिंग के लिए आरवीएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इसके उपरांत जूही स्थित कॉनकोर के कन्टेनर टर्मिनल डिपो (आईसीडी) का निरीक्षण किया गया तथा टर्मिनल मैनेजर के साथ डिपो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस दौरान बताया कि कंटेनर कारपोरेशन के व्यापार को रेलवे की मदद से बढ़ाया जा सकता है। ट्रेन परीक्षण और गाड़ी के यार्ड से चलने में अधिक समय लगने के कारण गाड़ियों का अनावश्यक विलंबन होता है। जिसको इम्प्रूव करने हेतु उन्होंने उप मुख्य यातायात प्रबंधक, कानपुर को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद लोको शेड के पास स्थित ट्रिप शेड का निरीक्षण किया गया जो हाल ही में चालू किया गया है। इसमें आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरा करने का निर्देश दिया गया तथा लोको का फिटनेस जल्द मिलने के लिए यहां पर कार्यरत स्टाफ की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया। जिससे जो मालगाड़ियां इंजन की कमी के कारण खड़ी रहती हैं उसे दूर किया जा सके। जीएमसी स्थित पावर केबिन का भी निरीक्षण किया गया और वहाँ पर स्टेशन मास्टरों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा फेलियर को कम करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान हिमांशु शेखर उपाध्याय, उप मुख्य यातायात प्रबंधक, पीयूष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-तृतीय प्रयागराज, आशीष सक्सेना, वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर, सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ इत्यादि अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in