drinking-water-crisis-intensifies-in-patha-region-of-bundelkhand-furore-in-villagers
drinking-water-crisis-intensifies-in-patha-region-of-bundelkhand-furore-in-villagers

बुंदेलखंड के पाठा क्षेत्र में गहराने लगा पेयजल संकट, ग्रामीणों में मचा घमासान

चित्रकूट, 25 अप्रैल (हि.स.)। बुन्देलखण्ड के सबसे पिछड़े जिले चित्रकूट के पाठा क्षेत्र के कुआ, तालाब, हैण्डपम्प के जवाब देने से ग्रामीणों को पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। पेयजल को तरस रहे ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की मांग की है। इस वर्ष पेयजल आपूर्ति के कोई इंतजाम न होने से लोग खासे परेशान हैं। रविवार को पाठा क्षेत्र के ऊंचाडीह गांव में शारदा श्रीवास के घर के पास एक हैण्डपम्प में कुछ समय पहले ग्रामीणों ने समरसेबुल डालकर गांव के लोगों को पेयजल आपूर्ति करते रहे हैं। एक सप्ताह पहले स्टार्टर जल जाने से ग्रामीण पेयजल को खासे परेशान हैं। ग्रामीण शारदा प्रसाद, नन्हेलाल, सुरेशचन्द्र गुप्ता, चन्द्रप्रकाश, महेन्द्र प्रसाद आदि ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी सुनील सिंह को 18 अप्रैल को जानकारी दी थी। खण्ड विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद भी कोई आज तक देखने नहीं आया। इसी प्रकार मऊ गुरदरी में भीषण पेयजल संकट चल रहा है। गांव की जनता या किसी विभाग का कोई आदमी गांव पहुंच जाता है तो लोग उससे पेयजल की समस्या बताने से नहीं चूकते। भीषण गर्मी में प्यास से ग्रामीण खासे परेशान हैं। शासन-प्रशासन से ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति का बंदोबस्त करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in