domestic-gas-cylinder-prices-rise-in-winter-prices-will-be-low-as-the-weather-becomes-normal---dharmendra-pradhan
domestic-gas-cylinder-prices-rise-in-winter-prices-will-be-low-as-the-weather-becomes-normal---dharmendra-pradhan

सर्दियों में बढ़ते हैं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, मौसम सामान्य होते ही दाम होगा कम - धर्मेन्द्र प्रधान

मीरजापुर, 26 फरवरी (हि.स.)। सर्दियों के मौसम में प्रत्येक वर्ष घरेलू सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होता है। ये बातें शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन दर्शन करने मीरजापुर पहुंचे गैस व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही। उन्होंने कहा कि यह समस्या कोई नई नहीं है। विगत कई वर्षों से प्रत्येक सर्दियों में गैस की अधिक खपत होने के कारण मांग बढ़ जाती है। जिन-जिन देशों में गैस का उत्पाद होता है, वहां उत्पादन में गिरावट के चलते घरेलू गैस सिलेंडरों में मूल्य वृद्धि होना एक प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि मौसम सामान्य होते ही बढ़ी कीमतों में भी गिरावट आ जाएगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, मणिशंकर मिश्र, सुधाकर मिश्र, नागर मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव, विनय सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in