doctors-give-better-consultation-to-patients-through-telemedicine-cdo
doctors-give-better-consultation-to-patients-through-telemedicine-cdo

टेलीमेडिसिन के जरिये मरीजों को बेहतर परामर्श दें डाक्टर : सीडीओ

— कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में न बरती जाएं लापरवाही कानपुर, 05 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए जनपद के सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद कर दी गई है। ऐसे में मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो तो जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन के जरिये डाक्टर बेहतर परामर्श देने की पहल करें। यह बातें बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने कही। मुख्य विकास अधिकारी डा. महेन्द्र कुमार ने बुधवार को जिला अस्पताल उर्सला का निरीक्षण किया। सीडीओ ने कहा कि जनपद वासियों को निःशुल्क टेलीमेडिसिन की व्यवस्था की जाए और किसी भी मरीज को परेशानियों का सामना न करना पड़े। बताया कि यहां पर टेलीमेडिसिन सुविधा सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित किया जाये। मरीजों को परामर्श देने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल बैठे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि ओपीडी बंद होने से डाक्टरों के पैनल को बैठाकर आमजन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण दूरभाष के माध्यम से कराया जाए। यदि यहां पर संचालन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही हो तो नगर निगम में स्थापित आईसीसीसी में पीआरआई के माध्यम से वहां पर टेलीमेडिसिन परामर्श केंद्र का संचालन करें। जिससे कि जनपद की आम जनता को राहत प्राप्त हो सके। उर्सला अस्पताल के सीएमएस द्वारा बताया गया कि यहां पांच लोगों से एक साथ वार्ता की जा सकती है। डॉक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर के बैठने की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करा ली जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in