do-yoga-in-the-morning-keep-your-body-and-mind-healthy---yoga-teacher-srichand-arya
do-yoga-in-the-morning-keep-your-body-and-mind-healthy---yoga-teacher-srichand-arya

सुबह करे योग, तन-मन रहे निरोग-योग शिक्षक श्रीचंद आर्य

- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में आयोजित किये गये योग शिविर फतेहपुर, 21 जून (हि.स.)। जिले में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर को सम्बोधित करते हुए योग गुरू श्रीचंद आर्य ने कहा कि प्रतिदिन प्रात:कालीन योग करने से मनुष्य हमेशा तन-मन से निरोग रहता है। भारत की योग विद्या सारे विश्व के लिए अपने देश की ऐसी सौगात है जिससे व्यक्ति बिना दवाओं के अपने शरीर को अपने स्वस्थ बनाये रख सकता है। औंग कस्बे के आदर्श जनता इण्टर कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी अनिल सिंह ने दीप प्रज्जवलित किया व स्वामी अग्निवेश कानपुर ने योग कराया तथा प्रधानाचार्य व योग गुरू श्रीचंद्र आर्य ने योग के फायदे बताये। इस अवसर पर महेश स्वीट हाउस के प्रो राकेश, औंग इंडेन ग्रामीण वितरक के प्रो प्रेम कुमार वर्मा, पतंजलि स्टोर के प्रो गणेश गुप्ता, डॉ अनुराग सचान, आचार्य लाल बहादुर आर्य, योगी बाबूराम आर्य, राकेश पटेल, शैलेन्द्र पटेल, राजू हार्डवेयर, कुलदीप विश्वकर्मा, सहित सैकड़ों लोगों ने योग शिविर में भाग लिया। बाद में महेश स्वीट, औंग इंडेन व पतंजलि स्टोर की तरफ से स्वल्पाहार की भी व्यस्था की गयी। शहर मुख्यालय के निवेदिता सिंह गर्ल्स कॉलेज में योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं समाजसेवी अशोक तपस्वी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल एवं कार्यक्रम के व्यवस्थापक नगर महामंत्री संजय लाला जी के साथ नगर उत्तरी टीम से रिंकू पुरी, अमित शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी योग शिविर में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बच्चों में पुरस्कार वितरित किये एवं प्रसाद वितरण हुआ। प्रत्येक प्रतिभागी को वृक्षारोपण के लिए एक एक पौधा भी भेंट किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in