बुखार होने पर कोरोना की शंका नहीं पालें, लेकिन बरतें सावधानी

do-not-doubt-the-corona-on-fever-but-take-caution
do-not-doubt-the-corona-on-fever-but-take-caution

-एक साल में 8.71 लाख लोगों की कोरोना जांच , 8.43 लाख निगेटिव गाजियाबाद, 02 अप्रैल(हि. स.)। कोरोना के केस जिले में धीरे-धीरे फिर से बढ़ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट पर नजर डालें तो एक साल में करीब 8.71 लाख लोगों की हुई कोरोना जांच में 8.43 लाख निगेटिव आई। जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र कहते हैं कि लोग बुखार होने पर इस बात का डर मन में न पालें कि उन्हें कोविड ही हो गया है,लेकिन सावधानी बरतने में कोताही कतई न करें। मलेरिया अधिकारी की सलाह है कि लक्षण दिखने पर जांच जरूर कराएं। गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने 31 मार्च 2020 से लेकर इस साल 31 मार्च तक करीब 8.71 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई । इनमें से अब तक करीब 8.70 लाख की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि करीब 8.43 लाख लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें से 53 हजार, 432 ऐसे लोग हैं, जो तेज बुखार के कारण डॉक्टर की राय पर कोरोना जांच कराने आए। इस एक वर्ष के दौरान जिले में मिले 27 हजार ,306 कोविड पॉजीटिव में से 26 हजार ,895 स्वस्थ हो चुके हैं। 102 उपचाराधीनों की मौत हो गई जबकि वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 है। जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है कि मेरठ मंडल में सबसे अधिक कोरोना जांच गाजियाबाद में हुई। यह जिला सुरक्षित जोन में है। 53 हजार बुखार एवं 30 हजार जुकाम के मरीजों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई हैं। जनपद में कोविड के मामले बढ़ने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in