Do not dispute among facilities for facilities at Sangam Cay: Swami Brahmashram
Do not dispute among facilities for facilities at Sangam Cay: Swami Brahmashram

संगम की रेती पर सुविधाओं के लिए आपस में विवाद न करें : स्वामी ब्रह्माश्रम

- दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन रविवार को प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज शनिवार को हरियाणा से चलकर रविवार की दोपहर प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र स्थित गंगोली शिवाला मार्ग शिविर में पहुंचेंगे। उन्होंने फोन वार्ता पर बताया कि शिविर में कथा, प्रवचन और विशाल अन्न क्षेत्र पौष पूर्णिमा से शुरू होकर माघी पूर्णिमा तक चलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए सभी शिष्य एवं श्रद्धालु अपने आप को सुरक्षित रखें। वह लोग मेला क्षेत्र में या अपने शिविर में मास्क लगाकर ही निकले। इतना ही नहीं आसपास चलते समय एवं शिविर में भी एक-दूसरे से दूरी बनाकर चले। जिससे उक्त महामारी के प्रकोप से बचा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने माघ मेले में शिविर लगाने वाले संत-महात्माओं से आग्रह किया है कि मेला में सुविधाओं हेतु आपस में मारपीट ना करें। अगर किसी की जमीन कम हो या किसी दूसरे ने कब्जा कर लिया है तो उसके लिए मेला प्रशासन एवं पुलिस से सम्पर्क कर लें। लेकिन तीर्थराज प्रयाग की रेती पर विवाद न करें। क्योंकि यह भूमि कल्पवास के लिए है। ऐसी स्थिति में छवि खराब होती है। जब कि साधु-संतों का कार्य है धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in