dm-took-action-against-the-engineer-after-seeing-the-bogus-construction-of-community-toilets
dm-took-action-against-the-engineer-after-seeing-the-bogus-construction-of-community-toilets

सामुदायिक शौचालयों के बोगस निर्माण देख डीएम ने अभियंता पर की कार्रवाई

- डिजाइन व मानक के अनुरूप शौचालय नहीं पाये जाने पर दिये एफआईआर के निर्देश - अधिशाषा अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग से भी मांगा स्पष्टीकरण हमीरपुर, 21 मार्च (हि.स.)। मुस्करा क्षेत्र के बिहुंनी कला व गहरौली गांव में रविवार को जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य डिजाइन और मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर ग्रामीण अभियंत्र सेवा विभाग के अवर अभियंता के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। साथ ही अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने जनपद के सभी सामुदायिक शौचालयों का आडिट कराने के निर्देश देते हुये कहा कि आडिट रिपोर्ट में धनराशि के गबन का मामला पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। मुस्करा ब्लाक के गहरौली और बिहुंनी कला गांव में निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय निर्धारित डिजाइन और मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। उन्होंने सभी सामुदायिक शौचालयों की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिये है। गहरौली गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण के दौरान गौ आश्रयबस्थल में बेतरतीब ढंग से अपशिष्ट् गोबर आदि पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा शीघ्र अवशिष्ट, गोबर आदि को नीलाम करने के निर्देश दिए। कहा कि गांव आश्रय स्थलों में चारागाह का विकास भी किया जाए। उन्होंने कहा कि गौआश्रय स्थलों में चारा पानी भूसा की समुचित व्यवस्था रखी जाए इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। गौ आश्रय स्थल के लिए अरविंद त्रिवेदी द्वारा 15 कुंटल भूसा दान करने पर जिलाधिकारी ने उनकी प्रशंसा की है तथा कहा कि गांव आश्रय स्थलों के लिए भूसा दान करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बिहुनी कला स्थित पंचायत भवन का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पंचायत भवन के पास कूड़ा-कबाड़ आदि पाए जाने पर ग्राम सचिव को उसके अच्छे ढंग से सफाई आदि कराने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in