dm-suspended-the-gram-panchayat-officer
dm-suspended-the-gram-panchayat-officer

डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलम्बित

एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश जौनपुर, 05 मार्च (हि.स.)। महराजगंज विकासखंड के कैलवल ग्राम पंचायत के सोनामिश्र का पूरा प्राइमरी पाठशाला पर पंचायत चुनाव और गॉव में हुए विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान शौचालयों में घोर लापरवाही पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत अधिकारी पुरूषार्थ यादव को निलम्बित कर दिया तथा एडीओ पंचायत महराजगंज सीपी सिह को भी धॉधली में लिप्त होने की शिकायत पर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। शुक्रवार को सभी विभागों के समक्ष चौपाल में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी गयी। ग्रामीणों की कई शिकायतों पर मौके पर मौजूद कई अधिकारियों से ग्रामीणों के समक्ष भौतिक सत्यापन भी कराया गया। मिठाई लाल गुप्ता, विकास विश्वकर्मा द्वारा प्रधान अशोक कुमार यादव पर आवास हेतु बीस-बीस हजार रूपये मांगने और पैसा वसूलने के आरोप में डीएम ने प्रधान के खिलाफ जॉच कराये जाने का भी आदेश दिया। जन्मजात विकलांग रीना देवी के साथ जिलाधिकारी के समक्ष परिजनों ने रीना देवी के लिये विकलांग पेशन की मॉग की तो डीएम तुरन्त सम्बन्धित अधिकारी को बुलाकर फटकार लगाई। गॉव में वर्षों से जले ट्रान्सफार्मर व फर्जी विद्युत बिल की शिकायत करने वाले लाल बिहारी और कल्लू गुप्ता का आरोप रहा कि उनके नाम तीन तीन विद्युत कनेक्शन का बिल आ रहा है। जिस पर अधिशासी अभियंता और एसडीओ को डांट सुननी पड़ी और एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने गॉवों में सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य 15 मार्च तक पूरा कराने और कायाकल्प के तहत स्कूल की पेंटिग समतलीकरण का निर्देश मनरेगा के तहत कराये जाने का आदेश दिया। चौपाल में हैण्डपम्प रीबोर, सामुदायिक शौचालय कृषि विभाग के किसान सम्मान योजना की सूची भी सार्वजनिक कराई। अंत मे जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए हिस्ट्रीशीटर व असलहों की सूची भी मांगी है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in