dm-sp-inspects-vaccination-after-corona-vaccination
dm-sp-inspects-vaccination-after-corona-vaccination

कोरोना के टीके लगवाने के बाद डीएम, एसपी ने वैक्सीनेशन का किया निरीक्षण

- टीके लगवाकर आब्जर्वेशन में बैठे कर्मियों से डीएम ने पूछा अनुभव हमीरपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना के टीके लगवाये। टीके लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। ये वैक्सीन तो पूरी तरह से सुरक्षित है लिहाजा किसी को भी इसे लेकर भ्रम नहीं करना चाहिये। दोनों अधिकारियों ने स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन का जायजा भी लिया। जिला अस्पताल में जिलाधिकारी (डीएम) ज्ञानेश्वर ज्ञिपाठी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेन्द्र कुमार सिंह ने कोरोना के टीके लगवाने के बाद आब्जर्वेेशन पर कुछ देर तक बैठे। दोनों अधिकारियों ने कहा कि नम्बर आने पर टीके जरूर लगवाने चाहिये क्योंकि ये कोरोना महामारी के संक्रमण से रक्षा करता है। कहा कि कोरोना के दोनों डोज समय से अनिवार्य रूप से लिये जाये तभी कोरोना की टीका पूरी तरह से सुरक्षित होगा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुमेरपुर पीएससी पहुंचकर टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कहा कि पंजीकृत लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। सभी पंजीकृत लोगों को फोन के माध्यम से सूचना देकर टीकाकरण केंद्रों पर आने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। पंचायत विभाग एवं स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस विभाग के छूटे हुए व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाने के बाद ऑब्जर्वेशन रूम में बैठे व्यक्तियों से जिलाधिकारी ने उनका अनुभव पूछा, लोगों द्वारा किसी तरह के साइड इफेक्ट/समस्या न होने की बात बताई गयीं। टीका लगवाने के बाद कोरोना पर जीत पर लोगों द्वारा प्रसन्नता व्यक्ति की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन हेतु रजिस्टर्ड किए गए शत प्रतिशत कार्मिकों को वैक्सीनेट किया जाए। बताया कि टीकाकरण केन्द्र पर सभी व्यवस्थाएं शासन के निर्देशों के अनुपालन में संचालित एवं व्यवस्थित की गई हैं और टीकाकरण का लाभ अर्जित करने वाले कार्मिकों का सम्पूर्ण सूचनाओं पर आधारित डेटाबेस पूर्व में ही तैयार कर लिया गया था तथा उनको टीकाकरण की सूचना भी उनके मोबाईल नम्बर पर उपलब्ध करा दी गयी थी। उन्होंने यह भी बताया कि टीकाकरण कार्य सभी केन्द्रों पर पूर्ण सुव्यवस्थित रूप से स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाइन के अनुसार सम्पादित किया जा रहा है। इस मौके पर सीएमओ डॉ आर०के० सचान, डॉ महेश चंद्रा, संबंधित एमओआईसी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in