dm-sp-gave-visit-to-the-memorial-of-martyr-kaushalendra
dm-sp-gave-visit-to-the-memorial-of-martyr-kaushalendra

डीएम-एसपी ने शहीद कौशलेंद्र के स्मारक पर पहुंच दी श्रंद्धाजलि

फर्रुखाबाद, 04 फरवरी (हि.स.)। चौरी-चौरा कांड शताब्दी समारोह में गुरुवार को शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों के साथ जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ सैनिक कल्याण बोर्ड में अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर युद्ध में शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। चौरी-चौरा कांड शताब्दी समारोह में पहुंचे जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड फतेहगढ़ मेें शहीद कौशलेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहीद कौशलेंद्र सिंह ऑफिसर्स कालोनी फतेहगढ़ निवासी थे। वह लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत थे। उसी समय वह शहीद हो गए थे। उनके पिता इंद्रपाल सिंह राठौर लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से अवकाश प्राप्त हैं। इस मौके पर शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। वन्दे मातरम... गायन कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया। आज यहां शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले।वतन पर मरने वालों का यही अंतिम निशां होगा, वाली कहावत चरितार्थ हो गई। श्रंद्धाजलि अर्पित करते समय कहा गया कि, फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे। वह समां क्या बुझेगी जिसे रोशन खुदा करे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य,अपर उपजिलाधिकारी सदर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आदि अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in