dm-saw-the-quality-by-carving-the-road-summoned-the-answer-from-the-engineer
dm-saw-the-quality-by-carving-the-road-summoned-the-answer-from-the-engineer

डीएम ने सड़क खुदवाकर देखी गुणवत्ता, अभियंता से जवाब तलब

हमीरपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण प्रांतीय खंड जरिये निर्मित करायी गयी बसवारी से रतौली मार्ग एवं रतौली से लरौंद मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर कमियां पाये जाने पर अभियंताओं को कड़ी फटकार लगायी है। लोनिवि के अधिशाषी अभियंता से जवाब तलब कर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी डा.ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बुधवार को दोपहर बाद लोनिवि निर्माण खंड-2 जरिये 09.63 लाख की लागत से 1.44 किमी नवनिर्मित मसगांव सम्पर्क मार्ग की जांच की। उन्होंने सड़क को दो स्थानों पर खुदवाकर गुणवत्ता का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सड़क का निर्माण मानक और गुणवत्ता के हिसाब से न कराये जाने व साइन बोर्ड पर सूचनायें अंकित न होने पर अभियंताओं को लताड़ते हुये अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है। 33/11 किलोवाट के विद्युत उपकेन्द्र के कार्य भी मिले घटिया जिलाधिकारी ने इमिलिया में नवनिर्मित 33/11 किलो वाट के नवनिर्मित विद्युत उप केंद्र का निरीक्षण कर निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यों की गुणवत्ता देखी निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया ठीक ना पाए जाने पर तथा पूर्व प्रधान द्वारा निर्माण में डस्ट का प्रयोग करने की बात बताए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित से जवाब तलब किया है। मौके पर उप केंद्र की वायरिंग भी बेतरतीब ढंग से पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। जिलाधिकारी ने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना का प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जाय। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता विद्युत तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in