dm-inaugurated-rural-sanitary-mart-in-bur-village
dm-inaugurated-rural-sanitary-mart-in-bur-village

डीएम ने ब्यूर गांव में रुरल सेनेटरी मार्ट का किया शुभारम्भ

चित्रकूट,11 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने मानिकपुर ब्लाक के ब्यूर गांव में नवनिर्मित एसएसजी शेड में स्वयं सहायता महिलाओं के खोले रुरल सेनेटरी मार्ट का शुभारम्भ कर कहा कि गांव के शौचालय की साफ-सफाई व रख-रखाव को नथिया देवी सरस्वती स्वयं सहायता समूह को उत्तरदायित्व सौंपा गया। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने शुक्रवार को रुरल सेनेटरी मार्ट का शुभारम्भ कर कहा कि सभी लोग कोरोना टीकाकरण अवश्य लगवायें। कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका वैक्सीन है। वैक्सीन से लोग घबरायें नहीं और न किसी के बहकावे में आयें। किसी भी एक व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण हों तो तत्काल जांच कराकर दवायें अवश्य लें। सभी लोग 18 से 44 वर्ष के बीच के लोग वैक्सीनेशन स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर करायें। टीकाकरण को कैम्प लगाये जा रहे हैं। इसका सभी लोग लाभ उठायें। इस मौके पर स्वतः रोजगार उपायुक्त सुदामा प्रसाद, बीडीओ सुनील सिंह, सहायक विकास अधिकारी, प्रधान, सचिव व स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक कुलदीप सिंह तथा डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर स्वप्निल मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in