dm-in-action-contractor39s-assistant-arrested-on-slow-progress-of-repair-work-of-ring-dam
dm-in-action-contractor39s-assistant-arrested-on-slow-progress-of-repair-work-of-ring-dam

एक्शन में डीएम, रिंग बांध के मरम्मत कार्य की धीमी प्रगति पर ठेकेदार का सहायक गिरफ्तार

बाढ़ खंड के अभियंताओं के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश गोंडा, 14 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी के निरीक्षण में तरबगंज तहसील के सकरौरा भिखारीपुर रिंग बांध के मरम्मत कार्य में काफी शिथिलता पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार के सहयोगी को गिरफ्तार कराने के साथ-साथ अवर अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि भिखारीपुर रिंग बांध की लंबाई 22 किलोमीटर है। गत वर्ष रिंग बांध कट जाने के कारण 1264 मजरे के 37153 परिवार प्रभावित हुए थे। जबकि इस बाढ़ के कारण एक लाख 99 हजार 955 की आबादी प्रभावित हुई थी। शासन द्वारा रिंग बांध मरम्मत के लिए बीते 22 जनवरी को प्रोजेक्ट की स्वीकृति देकर बजट उपलब्ध करा दिया गया था। परंतु ठेकेदार व विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक 50 प्रतिशत भी कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने सोमवार को बताया उनके द्वारा रिंग बांध के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया है। अत्यंत धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। गत दिनों निरीक्षण कर कार्य समय से पूरा कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद देखा गया है कि इनके पास पर्याप्त संख्या में मजदूर नहीं है। और न ही दिन-रात कार्य कराने के लिए कोई व्यवस्था है। यहां पर 7.5, 7.7 व 11 तथा 12 किलोमीटर पर स्टर नोज के साथ-साथ 9वे किलोमीटर पर गेट की पुनः स्थापना होनी थी। परंतु समय से कार्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। इनको एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि कार्य नहीं पूरा होता है तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। इसके बाद कांटेक्टर को ब्लैक लिस्टेड करते हुए अवर अभियंता सहायक तथा अधीक्षण के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि ठेकेदार के मौके पर ना मिलने के कारण उसके सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। जैसे ही जलस्तर बढ़ता है। तत्काल बाढ़ से संबंधित कार्य योजना को अमलीजामा देने का काम शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in