divisional-hospital-gets-mercury-deep-freezer-due-to-initiative-of-officers
divisional-hospital-gets-mercury-deep-freezer-due-to-initiative-of-officers

अफसरों की पहल से मंडलीय अस्पताल को मिला मर्चरी डीप फ्रीजर

-कमिश्नर व जिलाधिकारी ने सीएमएस को डीप फ्रीजर का अधिकार पत्र सौपा वाराणसी, 28 मई (हि.स.)। कोरोना काल के अवधि में अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती मौत की संख्या से शवों को सुरक्षित रखने की समस्या भी विकट हो रही हैं। ऐसे में, जिला प्रशासन की पहल पर कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में शवों को सुरक्षित रखने के लिए इण्डियन रेडक्रास सोसायटी ने डीप फ्रीजर लगवाया है। शुक्रवार को मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मण्डलीय चिकित्सालय का भ्रमण कर व्यवस्था को परखा। फिर अस्पताल परिसर में सीएमएस को यहां स्थापित किये गये चार सिंगल बाडी मर्चरी बॉक्स का अधिकार पत्र भी सौंपा। जिलाधिकारी ने बताया कि सीएमएस कबीरचौरा ने मण्डलायुक्त से अस्पताल की मर्चरी में डीप फ्रीजर न होने के कारण डेड बाडी रखने की समस्या को बताया था। इसके लिए तभी से प्रयास किये गये और इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के द्वारा उक्त डीप फ्रीजर अस्पताल में लगवाया गया। उन्होंने बताया कि इस डीप फ्रीजर की मदद से अब मृत शरीर को सुरक्षित रखा जा सकेगा। कभी-कभी लावारिस शवों को भी सुरक्षित रखे जाने की आवश्यकता पड़ती है। अब यह सुविधा बीएचयू के बजाय कबीरचौरा अस्पताल में उपलब्ध होगी। अफसरों ने अस्पताल परिसर में 100 बेड के महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस अस्पताल में भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए इलाज की समुचित व्यवस्था करने पर मंथन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in