districts-divided-into-12-zones-and-29-sectors-for-the-successful-completion-of-holi-festival
districts-divided-into-12-zones-and-29-sectors-for-the-successful-completion-of-holi-festival

होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने को 12 जोन व 29 सेक्टर में बंटा जिला

चित्रकूट,26 मार्च (हि.स.)। जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि होली पर्व 28 मार्च के दहन से शुरु होकर तीस मार्च होली द्वीज तक मनाया जायेगा। 29 मार्च को होली के मुख्य पर्व के अतिरिक्त तहसील मऊ क्षेत्र में दूसरे दिन होली खेलने का रिवाज है। होली पर्व पर होलिका दहन आपस में रंग खेलने, होली गीतों के साथ जुलूस निकालने व होली मिलन समारोह के जैसे उत्सव किये जाते हैं। शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि होली पर्व पर कभी-कभी मौकापरस्त अराजकतत्व साम्प्रदायिक शौहार्द बिगाडने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में पर्व को शान्तिपूर्व सम्पन्न कराने को जिले को 12 जोन व 29 सेक्टर में बांटा गया है। सभी जोन में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर रिर्जव जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाये गये हैं। सभी को निर्देश दिये कि अपने तैनाती स्थल पर तैनात रहकर होली पर्व सकुशल सम्पन्न कराने की सूचना देंगे। उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 प्रभावी है। इसका अनुपालन एसडीएम व सीओ अपने क्षेत्रों में करायें। थाने स्थल पर शान्ति समिति पर बैठक कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in