सीडीओ ने जिला दक्ष विकास योजना के निर्माण को लेकर की समीक्षा
सीडीओ ने जिला दक्ष विकास योजना के निर्माण को लेकर की समीक्षा

सीडीओ ने जिला दक्ष विकास योजना के निर्माण को लेकर की समीक्षा

फतेहपुर 21 जुलाई (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में “संकल्प योजना के अंतर्गत“ जिला दक्ष विकास योजना के निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है। वह दस दिन के अन्दर ट्रेनिंग प्लान लक्ष्य के अनुसार बनाकर दी जाए। उन्होंने कहा जनपद के समस्त सरकारी व निजी संस्थानों द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 तक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विभागवार आवंटन योजना के अनुसार लक्ष्य के सापेक्ष हुई प्रगति को निर्धारित प्रारूप में सम्बंधित विभाग को 25 जुलाई तक उपलब्ध करा दें, ताकि प्रशिक्षण की रैकिंग ठीक दिखे और भारत सरकार को समय से सूचना से अवगत कराया जा सके। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, सेवायोजन विभाग, अपर सांख्यकीय, जिला समाज कल्याण विभाग, परियोजना विभाग डूडा, प्रोबेशन एवं नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारियों द्वारा अपने यहां ट्रेडों में होने वाले प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी। इस दौरान महात्मा गांधी नेशनल फेलो-आईआईएम बंगलोर मोहम्मद इमरान, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के जिला प्रबंधक अभिषेक सिंह, योगेन्द्र शुक्ला, डाटा ऑपरेटर श्रीकांत पटेल तथा जनपद के प्रशिक्षण प्रदान करने वाले सरकारी एवं निजी संस्थानों के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in