district-taekwondo-association-varanasi-participated-in-virtual-digital-international-conference
district-taekwondo-association-varanasi-participated-in-virtual-digital-international-conference

वर्चुअल डिजिटल अन्तरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेस में जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी ने किया प्रतिभाग

- कोरोना काल में संघ की गतिविधियों और उपलब्धियों को बताया वाराणसी, 23 फरवरी (हि.स.)। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय खेल संस्थान, ग्वालियर ने दो दिवसीय वर्चुअल डिजिटल अन्तरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेस का आयोजन मंगलवार से किया। कॉन्फ्रेस में जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी की उपलब्धियों को सचिव सत्यवर्धन सिंह ने बताया। 'कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य और खेल प्रदर्शन पर चुनौतियां' विषयक सेमिनार में श्री सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में जब खेल के मैदान बंद रहे, तब संघ ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और उन्हें मानसिंक रूप से सुदृढ़ करने के लिए खेल व्याख्यान प्रतियोगिता आयोजित किया। उन्होंने बताया कि संघ ने सीआरपीएफ की 95 बटालियन के साथ मिलकर नेतृत्व कौशल को विकसित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। महान हाकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद के पुण्यतिथि पर खेल भावना के लिए वेबिनार और खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षकों को भी डिजिटल ट्रेनिंग दी गई। खिलाड़ियों की करियर काउंसलिंग की गई। सत्यवर्धन सिंह ने बताया कि दो दिवसीय वर्चुअल कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें टीम प्रबंधन से जुड़े अधिकारी, विशेषज्ञ, अन्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक, खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसी क्रम मेंं ताइक्वांडो संघ वाराणसी ने भी प्रतिभाग किया। संघ के पदाधिकारी आशीष प्रताप सिंह, मनीष सिंह व रजत मिश्र भी इसमें शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in