चप्पे-चप्पे पर रही नजर, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान स्वयं लेते रहे जायजा
चप्पे-चप्पे पर रही नजर, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान स्वयं लेते रहे जायजा

चप्पे-चप्पे पर रही नजर, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान स्वयं लेते रहे जायजा

झांसी, 01 अगस्त (हि.स.)। मुस्लिम समुदाय के मुकद्दस त्यौहार बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। साप्ताहिक लॉकडाउन के पहले दिन जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और एसएसपी दिनेश कुमार पी सैंयर गेट स्थित मरकजी मस्जिद पहुंचे। मस्जिद पहुंचकर उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से सीधा संवाद करते हुए बकरीद की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा त्यौहार को घर में रहकर ही मनाने की अपील भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि झांसी शहर शांति पूर्ण शहर है। धार्मिक मामलों में, फिर भी कोविड की स्थिति को देखते हुए आज प्रशासन और पुलिस की टीमों ने ज्वाइंट इंस्पेक्शन के लिए मुख्य मस्जिद का भ्रमण किया है। सफाई की व्यवस्था व भीड़ एकत्रित न हो, इस स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए घनी बस्तियों में ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद के साथ ही रक्षाबंधन और 15 अगस्त के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इन आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अवश्य प्रयोग करें। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि शहर और देहात क्षेत्र में पर्याप्त फोर्स लगाया गया है। रिजर्व लाइन से भी काफी लोग इकट्ठा करके हर चौराहे पर लगाए गए हैं। 250 नए रिक्रूट कॉन्स्टेबल भी मिले हैं, उनको भी लगाया गया है। पुलिस के साथ पब्लिक के जो संभ्रांत लोग हैं, उनकी भी पुलिस के साथ ड्यूटी लगाई गई है। वे लोग भी पुलिस के साथ गश्त कर रहे हैं, लोगों से जानकारी ले रहे हैं, कानून संबंधित सभी बातों को तुरंत अटेंड किया जा रहा है। फोर्स ने माॅस्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर आमजन को जागरूक भी किया। इस मौके पर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शैलेश पटेल,सीओ सिटी संग्राम सिंह सहित मुस्लिम धर्मगुरु उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in