district-magistrate-inspected-vikas-bhawan-withholding-salary-of-non-spot-workers
district-magistrate-inspected-vikas-bhawan-withholding-salary-of-non-spot-workers

जिलाधिकारी ने विकास भवन का निरीक्षण कर गैर हाजिर कर्मियोंं का रोका वेतन

- अनुपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण कानपुर देहात, 09 मार्च (हि.स.)। जिले के नवागांतुक जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह मंगलवार को एक्शन में नजर आए। उन्होंने विकास भवन में लगातार अफसरों के अनुपस्थिति की शिकायतें मिल रही थी, इसको देखते हुए आज वह विकास भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक जिलाधिकारी को विकास भवन में देख संबंधित विभागों के अफसर व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया और उपस्थित कर्मी दस्तावेज व फाइलों को दुरूस्त करने में जुट गए। इस दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे। यहां पर समाज कल्याण अधिकारी सहित कई कर्मचारी मौके पर नहीं मिले। इस पर जिलाधिकारी का पारा हाई हो गया और उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। इसके बाद वह पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय और डीपीआरओ कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। डीपीआरओ कार्यालय के पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले, साथ ही भ्रमण पुस्तिका न बनाये जाने पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ से कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने रजिस्टर के पन्ने पलटते हुए कहा कि मेरे निरीक्षण में अनुपस्थिति दर्ज की गयी है, लेकिन डीपीआरओ द्वारा उपस्थिति को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस मामले में कड़ी नाराजगी जाहिर की है। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां जिला कृषि अधिकारी सहित सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। यही नहीं उपस्थित कर्मचारी द्वारा दूसरे के नाम के आगे हस्ताक्षर किया गया था, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने फटकार लगाई और सम्बंधित कर्मी के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये। इसी कड़ी में प्रेरणा कैन्टीन को भी देखा और कैन्टीन में मिलने वाले सामग्री के रेट बोर्ड का भी संज्ञान लिया। आरईडी विभाग के अधिशाषी अभियंता की अनुपस्थिति पर भी नाराज जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये गये है। यहां से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में अनुस्थिति को लेकर दूरभाष पर उनसे जानकारी ली तथा समय पर न आने के मामले में नाराजगी जताई। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी को अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिलें। उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि डेरापुर निरीक्षण में अधिकारी गये है, लेकिन भ्रमण पुस्तिका पर कोई अंकन न होने पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने फोन पर अधिकारी व कर्मचारी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीओ नेडा व जिला कार्यक्रम तथा डीसी मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों केे कार्यालय छोड़ने से पहले भ्रमण पुस्तिका पर अंकन करना आवश्यक होगा तथा अधिकारी समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, पीडी दिनेश कुमार यादव आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in