district-magistrate-inspected-llrm-medical-college-and-cmo-office

जिलाधिकारी ने किया एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज व सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण

मेरठ, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी के. बालाजी ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज और सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करके सरकारी केंद्रों पर निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी के. बालाजी ने मंगलवार को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां कोविड महामारी से बचाव के लिए लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीन के कार्यों को देखा। जिलाधिकारी ने केन्द्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण कर वहां कोरोना टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय में कोरोना नियंत्रण व टीकाकरण की समीक्षा भी की। जिलाधिकारी ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर की आयु के व्यक्ति ऑनलाईन कोविन पोर्टल पर कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकते है या ऑफलाईन भी करा सकते है। सभी सरकारी केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण निःशुल्क लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता को मास्क का उपयोग करने, शारीरिक दूरी का पालन करने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने या सेनेटाईजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। जितने भी व्यक्ति जांच में कोरोना पाजिटीव आ रहे है उनके संपर्क में रहे व्यक्तियों को प्राथमिकता पर ट्रेस करके उनकी टेस्टिंग करायी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in