district-magistrate-inquired-about-construction-works-of-kashi-vishwanath-corridor-instructions-not-to-stop-work
district-magistrate-inquired-about-construction-works-of-kashi-vishwanath-corridor-instructions-not-to-stop-work

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने ली जानकारी, कार्य न रोकने के दिए निर्देश

वाराणसी, 22 मई (हि.स.)। कोरोना के दूसरी लहर पर नियंत्रण और संक्रमण दर में लगातार प्रयास के बाद आई कमी देख जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शहर में चल रहे विकास कार्यों की भी निगरानी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने शनिवार को अपने कैम्प कार्यालय पर विभिन्न निर्माण एजेंसियों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य किसी कार्यदायी संस्था द्वारा रोका नहीं जाना चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चल रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने सीएण्डडीएस, आईपीडीएस, यूपीपीसीएल, आवास विकास में चले रहे निर्माण कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा में सम्बंधित अधिकारी से कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कहा कि कार्य निरन्तर जारी रखें। ग्रामीण नलकूप के अधिकारी द्वारा 10 नलकूप बंद होने की जानकारी देने पर डांट लगाई और कहा कि कोई भी नलकूप किसी भी दशा में 24 घंटे से अधिक खराब नहीं रहना चाहिए, गावों में स्वयं जाकर कर देखें कि कितने नलकूप खराब हैं और कितने ठीक। राजकीय निर्माण निगम के द्वारा एमसीएच विंग के निर्माण में निर्धारित अवधि बीत जाने पर भी निर्माण पूरा न होने पर सवाल खड़े किये कि कार्य समय पर क्यों नहीं पूरा किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in