district-magistrate-imposed-35-hour-weekend-curfew-in-ballia
district-magistrate-imposed-35-hour-weekend-curfew-in-ballia

बलिया में जिलाधिकारी ने लगाया 35 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू

बलिया, 17 अप्रैल (हि. स.)। जिले में कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने 35 घंटे का कर्फ्यू घोषित किया है। यह शनिवार शाम आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने शुक्रवार देर रात इसकी घोषणा की। जिले में रोजाना लगभग चार सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। पूरे जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी ने शनिवार यानी 17 अप्रैल की रात आठ बजे से 19 अप्रैल को सुबह सात बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि जिले की सीमा में इस अवधि में सिर्फ आवश्यक सेवाओं, चुनाव ड्यूटी से जुड़े लोगों के अतिरिक्त किसी अन्य को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। इसका उलंघन करने पर महामारी अधिनियम की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के इस निर्णय के बाद लोगों में कोरोना को लेकर गंभीरता देखी जा रही है। क्योंकि लोगों की लापरवाही के कारण ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस दो हजार से अधिक हो चुके हैं। 121 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in