हमीरपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला मजिस्ट्रेट ने जलालपुर थाना क्षेत्र के तीन अपराधियों को छह माह के लिये जिला बदर कर दिया है। जिला बदर के दौरान छह माह की अवधि तक ये तीनों अपराधी जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ की जा रही प्रभावी पैरवी के कारण जिला मजिस्ट्रेट की अदालत से तीन अपराधी गुंडा एक्ट में छह माह के लिये जिला बदर किये गये है। जलालपुर क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव निवासी नीलू उर्फ उपदेश सिंह पुत्र गुलाब सिंह, कटहरी गांव निवासी प्रभु दयाल पुत्र स्वामी दीन व बरखेरा गांव निवासी राम सिंह पुत्र मंगल सिंह को गुंडा एक्ट में जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर किया है। जिस स्थान पर ये तीनों रहेंगे तो उसकी सूचना भी सम्बन्धित न्यायालय और स्थानीय पुलिस को देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in