district-magistrate-commits-168-criminals-during-his-tenure-as-district-badar
district-magistrate-commits-168-criminals-during-his-tenure-as-district-badar

जिला मजिस्ट्रेट ने अपने कार्यकाल में 168 अपराधियों को किया जिला बदर

- जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से जिले को छोड़ने के लिए अपराधी हुए मजबूर औरैया, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिला मजिस्टे्रट सुनील कुमार वर्मा द्वारा जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुये लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न अपराधों में लिप्त जिले के 12 अपराधियों को जिला बदर किया गया। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने अपने कार्यकाल में जनवरी माह में नो, फरवरी माह में 12, मार्च माह में 71, अप्रैल माह में 76 इस तरह अपने कार्यकाल में अभी तक 168 अपराधियों को जिला एवं जिला की सीमाओं से निष्कासित किया जा चुका है लगातार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जितेंद्र कुमार उर्फ सोनू निवासी झपनी का पुर्वा थाना-फफूंद, दीपू यादव निवासी वैसुंधरा थाना-दिबियापुर, विकास सिंह निवासी विकास कुंज थाना-दिबियापुर, सुनील सेंगर निवासी-हमीरपुर थाना-एरवाकटरा, जमाल निवासी दलेलनगर थाना-अजीतमल, विक्की दोहरे उर्फ हेमंत कुमार निवासी लोहियानगर थाना-अजीतमल, मयंक यादव निवासी झपनी का पुर्वा थाना- दिबियापुर, सतेंद्र उर्फ कल्लू निवासी दौलतपुर थाना-फफूंद, सौरभ निवासी वैसोली थाना अछल्दा, अरुण कुमार उर्फ मोनू निवासी लखनापुर थाना-दिबियापुर, प्रदीप उर्फ गुड्डू निवासी झपनी का पुर्वा थाना-फफूंद ,नितिन राजपूत निवासी पुर्वा सकटू थाना-दिबियापुर छह माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिए। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in