अपडेट..जिलाधिकारी ने 12 सहायक जिला शासकीय अधिवक्तों को किया कार्य मुक्त
अपडेट..जिलाधिकारी ने 12 सहायक जिला शासकीय अधिवक्तों को किया कार्य मुक्त

अपडेट..जिलाधिकारी ने 12 सहायक जिला शासकीय अधिवक्तों को किया कार्य मुक्त

मुजफ्फरनगर, 04 जुलाई ( हि.स.)। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मुजफ्फरनगर जनपद में बारह सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओं को सरकार के आदेश पर उनके कार्य से मुक्त कर दिया है । शासनादेश के अनुसार जनपद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने फौजदारी के नौ अधिवक्ताओं को उनके कार्यभार से मुक्त कर दिया है जिनमें सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नरेश कुमार शर्मा , पैनल लायर्स कयूम अली, आनोद कुमार बालियान, योगेश कुमार शर्मा, सीताराम आर्य, रीतू चौधरी, जितेंद्र कुमार त्यागी , मौ.अंजुम खान व फिरोज अली जैदी के नाम शामिल है। इन सभी का नियुक्ति का कार्यकाल समाप्त हो गया था और इन लोगों ने अपनी नियुक्ति के नवीनीकरण प्रस्ताव शासन को भेजा था जो शासन के पास लंबित था । जिसे शासन ने रद्द कर दिया। इसके अलावा शासन की ओर से अदालत में दीवानी वाद में पैरवी करने वाले तीन अन्य सहायक शासकीय अधिवक्ताओं को भी शासन के आदेश पर जिलाधिकारी ने कार्यमुक्त कर दिया। इनमें तरुण गोयल, विनोद कुमार व उस्मान अली का नाम शामिल हैं । जनपद में अब फौजदारी के आठ सहायक शासकीय अधिवक्ता रह गए हैं । जबकि अदालतों में केस की संख्या काफी बड़ी बताई गयी है । इन केसों की पैरवी के लिए शासन ने आठ सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे है और पात्र लोगों ने अपने आवेदन शासन को भेज दिये हैं जिनकी नियक्ति के लिए प्रक्रिया जारी है। जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा ने स्वीकार किया है कि जिलाधिकारी ने अपने आदेश में नौ सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओं को उनके कार्य भार से मुक्त किया है । हिन्दुस्थान समाचार / राजेन्द्र कौशिक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in