district-magistrate-and-senior-superintendent-of-police-inspected-the-grain-market
district-magistrate-and-senior-superintendent-of-police-inspected-the-grain-market

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण

गाजियाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। गाजियाबाद जिले में 15 अप्रैल को पहले चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को अनाज मंडी का दौरा किया। अनाज मंडी से ही पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और मतपेटियों को यहां रखा जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पाण्डेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने सोमवार को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मतपेटियों को रखने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरे के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किए जाने के निर्देश दिए। 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए लगभग 3500 मतदानकर्मी कार्य करेंगे। 14 अप्रैल को अनाज मंडी से ही पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी। मतदान के बाद मतपेटियां अनाज मंडी में ही कड़ी सुरक्षा में रखी जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in