जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने किया प्रक्षिक्षण शिविरों का आयोजन
जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने किया प्रक्षिक्षण शिविरों का आयोजन

जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने किया प्रक्षिक्षण शिविरों का आयोजन

नजीबाबाद (बिजनौर), 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अंतर्गत जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हाल ही में मिट्टी के कार्य को आधुनिक तकनीक पर आधारित उत्तम तरीकों से विकसित करने व उन्नत बनाने के लिए प्रक्षिक्षण शिविरों का आयोजन कर रहा है। गुरुवार को मंडलीय ग्रामोद्योग प्रक्षिक्षण केंद्र,नजीबाबाद,जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय आधुनिक माटी कला प्रक्षिक्षण शिविर के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उप्र माटी कला बोर्ड के सदस्य ओमप्रकाश गोला ने प्रतिभागियों को मेहनत लगन और समर्पण से अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके पहले आज ओमप्रकाश गोला जी हीरोज़ ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार बालियान के निवास उनके गांव गजरौला पाईमार पधारे जहां समाज के गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के पिता द्वारा उनका शाल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह प्रजापति, नौबहार सिंह प्रजापति, रामपाल सिंह प्रजापति आदि समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रक्षिक्षण केंद्र के प्रभारी अधिकारी सोमपाल सिंह ने उक्त शिविर के आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त हीरोज़ परिवार और टीम की खुलकर प्रसंशा की। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in