district-court-advocates-on-strike-in-kaushambi
district-court-advocates-on-strike-in-kaushambi

कौशाम्बी में हड़ताल पर रहे जिला अदालत के अधिवक्ता

कौशाम्बी, 23 जून (हि.स.)। जिला अदालत के नकल अनुभाग में बढ़ी फीस के विरोध में गेट पर बुधवार को एसोसिएशन के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने बढ़ी फीस वापस लिए जाने की मांग की है। संक्रमण काल के बाद शुरू हुए जिला अदालत के काम में अधिवक्ताओं ने रोक लगा दी है। दरअसल अदालत के नकल अनुभाग में फीस बढ़ा दी गई है। बार अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी ने बताया कि शुल्क की रकम अप्रत्याशित तरीके से बढ़ाई गई है। पांच रुपये वाली नकल का शुल्क 50 रुपये, 100 वाली नकल का शुल्क 1000 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जनपद में शुल्क में वृद्धि नहीं की गई। बढ़ा शुल्क वापस लिए जाने तक बार अधिवक्ता आंदोलनरत रहकर न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in