district-collector-inspects-dakhru-oxygen-plant-the-plant-will-run-for-24-hours
district-collector-inspects-dakhru-oxygen-plant-the-plant-will-run-for-24-hours

दरेखु ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, 24 घण्टा चलेगा प्लांट

वाराणसी, 04 मई (हि.स.)। रोहनिया के जगतपुर स्थित दरेखू में तीन साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट का मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुरू कर दिया। प्लांट से बुधवार को ऑक्सीजन की आपूर्ति विधिवत होने लगेगी। जिलाधिकारी ने पूरे प्लांट का निरीक्षण कर बताया कि प्लांट को 24 घंटे चलाकर अधिक से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। प्लांट की व्यवस्थाओं को परख उन्होंने बताया कि नया प्लांट आज से ही कार्य कर रहा है। 450 सिलेंडर प्रतिदिन इस प्लांट से भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के शुरू हो जाने से ऑक्सीजन आपूर्ति में काफी मदद मिलेगी। बताते चले, इस प्लांट को अधिग्रहण करके अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीयल गैसेज को ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in