district-badar-historyheater-arrested-running-illegal-factory-of-rogue-arms-a-dozen-things-and-equipment-recovered
district-badar-historyheater-arrested-running-illegal-factory-of-rogue-arms-a-dozen-things-and-equipment-recovered

जिला बदर हिस्ट्रीशीटर बदमाश शस्त्र की अवैध फेक्ट्री चलाते गिरफ्तार, एक दर्जन असलहा व उपकरण हुए बरामद

ललितपुर, 27 मार्च (हि. स.) । उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करने का दावा किया है। फैक्ट्री से जिला बदर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12अवैध तमंचे और कारतूस व अवैध फैक्ट्री से शस्त्र बनाने के उपकरण और अर्धनिर्मित असलहे भी बरामद हुए हैं। शनिवार की दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एसओजी प्रभारी जितेंद्र सिंह थानाध्यक्ष बार अंजनी कुमार सिंह व उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने अपने हम राहों के साथ थाना बार के शहजाद बांध के पास ग्राम मथुरा डांग के जंगल के पास से ग्राम सेमरा डांग निवासी बब्बू राजा बुंदेला पुत्र को गिरफ्तार किया हैं। यह व्यक्ति अवैध शस्त्र और उपकरणों को बनाने के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस के अनुसार इसके कब्जे से 8 निर्मित ,1 बन्दूक व 3 अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे व 4 कारतूस के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। यह अभियुक्त पहले भी आपराधिक मामलो में जेल जा चुका है और हिस्ट्रीशीटर भी है। जो तीन माह पूर्व जिला बदर किया गया था । 35 मुकद्दमे दर्ज हैं पकड़े गए आरोपी पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के मुताबिक बब्बू राजा पर विभिन्न थानों में 35 से अधिक मामले दर्ज हैं । जिनमे चोरी, लूट, मारपीट,सहित गम्भीर धाराओं में मामले दर्ज हैं बदमाश पकड़ने वाली टीम में यह लोग रहे शामिल पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की हैं । उन्होंने बताया कि बदमाश को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष बार अंजनी कुमार सिंह, एसओजी टीम प्रभारी जितेन्द्र सिंह चंदेल, उप निरीक्षक थाना बार दिग्विजय सिंह, हे.कां.प्रदीप कुमार, हे.कां.धर्मेन्द्र कुमार पटेल, कां.अभय प्रताप सिंह, कां.गौरव शर्मा, एसओजी टीम कां.देवेन्द्र सिंह, अमित पाठक, तेजप्रताप सिंह आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार /कुन्दन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in