district-administration-impose-restrictions-on-programs-without-permission
district-administration-impose-restrictions-on-programs-without-permission

बिना अनुमति के कार्यक्रमों पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

मेरठ, 24 मार्च (हि.स.)। कोरोना के फिर से बढ़ने के कारण मेरठ में बिना अनुमति आयोजित होने वाले सभी प्रकार की पार्टीज और आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसा करने पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बुधवार को जिला अधिकारी के बालाजी ने बताया कि मेरठ में कोविड-19 महामारी के प्रसार की हालत को देखते हुए महामारी अधिनियम (संशोधन) अध्यादेश 2020 के तहत बिना अनुमति सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब मेरठ में कोई भी आयोजन, जुलूस, कार्यक्रम नहीं होंगे। इसके लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अनुमति लेने के बाद भी आयोजकों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। इनमें शारीरिक दूरी, सभी के लिए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। किसी भी कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे व 60 साल से अधिक उम्र के लोग भाग नहीं ले सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in